वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार की दी गयी जानकारी
– शिक्षा के अधिकार की दी गयी जानकारी – नशा से दूर रहने की अपील की: सचिव फोटो15एसेके3- संबोधित करते डीएलएसए सचिवप्रतिनिधि, सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत भवन में डीएलएसए द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से डीएलएसए सचिव सुजीत कुमार उपस्थित थे. शिविर में उपस्थित लोगों को वरिष्ठ […]
– शिक्षा के अधिकार की दी गयी जानकारी – नशा से दूर रहने की अपील की: सचिव फोटो15एसेके3- संबोधित करते डीएलएसए सचिवप्रतिनिधि, सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत भवन में डीएलएसए द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से डीएलएसए सचिव सुजीत कुमार उपस्थित थे. शिविर में उपस्थित लोगों को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, शिक्षा के अधिकार, मौलिक कर्तव्य के अलावे अन्य कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में सचिव ने ग्रामीणों से नशा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि नशा किसी भी दृष्टिकोण से लाभकारी नहीं है, यह हमेशा हानि ही पहुंचाता है. कार्यक्रम को अधिवक्ता पार्थ सारथी दास, मुखिया गणेश गागराई एवं दशरथ महतो ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद ने किया. मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे.