वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे पंचायतों के डाटा
– ऑनलाइन होंगे पंचायत सचिवालय- पंचायतों में होगी हाइ स्पीड इंटरनेट की व्यवस्थासंवाददाता, खरसावांपंचायत सचिवालयों को ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है. पंचायतों में कंप्यूटर लगाने के साथ हाइ स्पीड इंटरनेट की भी व्यवस्था की जायेगी. पंचायतों की रिपोर्ट अब मोटी-मोटी पोथियों की जगह वेबसाइट पर दर्ज होगी. सभी पंचायतों के डाटा को एरिया […]
– ऑनलाइन होंगे पंचायत सचिवालय- पंचायतों में होगी हाइ स्पीड इंटरनेट की व्यवस्थासंवाददाता, खरसावांपंचायत सचिवालयों को ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है. पंचायतों में कंप्यूटर लगाने के साथ हाइ स्पीड इंटरनेट की भी व्यवस्था की जायेगी. पंचायतों की रिपोर्ट अब मोटी-मोटी पोथियों की जगह वेबसाइट पर दर्ज होगी. सभी पंचायतों के डाटा को एरिया प्रोफाइल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है. लोग अब इंटरनेट पर एक क्लिक में पंचायतों में चल रही गतिविधियों से रू-ब-रू हो सकेंगे.जिला में 104 पंचायतों का है अपना भवनसरायकेला खरसावां जिला में 136 में से 104 पंचायतों का अपना भवन है. शेष 32 पंचायतों में या तो पंचायत भवन का निर्माण कार्य अपूर्ण है, या फिर अब तक पंचायत भवन किसी न किसी कारण से नहीं बन सका है. जिला के सरायकेला प्रखंड में 14 में से 13, खरसावां के 13 में से 11, कुचाई के 10 में से आठ, राजनगर के 21 में से 13, गम्हरिया के 21 में से 17, चांडिल के 21 में से 15, नीमडीह के 13 में से पांच, कुकड़ू के नौ में से आठ व ईचागढ़ की सभी 14 पंचायतों में पंचायत भवन पूर्ण हो चुका है. उल्लेखनीय है कि सरायकेला खरसावां जिला में अधिकांश पंचायतों को कंप्यूटर भी उपलब्ध करा दिया गया है.
