18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नानीय आपूर्तिकताओं का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

16 केएसएन 4 : कार्यशाला को संबोधित करते सुबीर कुमार दाशसंवाददाता, खरसावांखरसावां प्रखंड के अंतर्गत खरसावां के पंचायत सचिवालय, खरसावां में इंटिग्रेटेड डेभलेपमेन्ट फाउण्डेशन (आइडीएफ) संस्था द्वारा लोकल हार्डवेयर दुकानदारों (संयोजकों) का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण में आनेवाली सामग्री की उपलब्धता में […]

16 केएसएन 4 : कार्यशाला को संबोधित करते सुबीर कुमार दाशसंवाददाता, खरसावांखरसावां प्रखंड के अंतर्गत खरसावां के पंचायत सचिवालय, खरसावां में इंटिग्रेटेड डेभलेपमेन्ट फाउण्डेशन (आइडीएफ) संस्था द्वारा लोकल हार्डवेयर दुकानदारों (संयोजकों) का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण में आनेवाली सामग्री की उपलब्धता में बाधा न आ सके, इस पर चरचा की गयी. कार्यशाला के माध्यम से कहा गया कि स्थानीय हार्डवेयर दुकानदारों (संयोजकों), मुखिया एवं जलसाहिया को एक छत के अंदर लाना है, ताकि शौचालय निर्माण में रूकावट न आये एवं एक दूसरे से परिचित हो जायें, जिससे भविष्य में सामग्री का उपलब्धता हो सके. आइडीएफ के कम्युनिटी मोबिलाइजर सुबीर कुमार दास ने स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य एवं उद्देश्य के साथ-साथ शौचालय के मॉडल की संरचना एवं राशि पर चर्चा की. इस अवसर पर आइडीएफ के प्रखंड समन्वयक रवींद्र नाथ पुथाल, संकुल समन्वयक मुरलीधर प्रधान, हरिभंजा पंचायत के मुखिया होपना सोरेन, खरसावां पंचायत के मुखिया मंजू बोदरा, खरसावां वार्ड तीन की वार्ड सदस्य कविता पांडे तथा हरिभंजा, खरसावां एवं बड़ाआमदा पंचायत की सभी जल साहिया उपस्थित थे. मौके पर स्थानीय हार्डवेयर दुकानदारों (संयोजकों) श्री विभद्रा सिंह, सिंह ट्रेडर्स, श्री पंकज पात्रो, श्री मदनमोहन मोदक, सिद्घी विनायक स्टोर, श्री क्र ांति रंजन नंद, अपना स्टोर, श्री सहदेव साह, मां तारिणी स्टोर्स एवं श्री उदय सिंहदेव, जीएनबीआइ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel