पंचायतों में मिलेगी ई- नागरिक सुविधा
प्रतिनिधि, सरायकेलाजिला के पंचायतों में ई-नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंचायतों में उपलब्ध आधारभूत संरचना के विकास के लिए डीडीसी रेमंड केरकेट्टा ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में पंचायतों में उपलब्ध आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी हासिल की. बैठक में डीडीसी ने बताया कि आम लोगों को पंचायतों में जाति […]
प्रतिनिधि, सरायकेलाजिला के पंचायतों में ई-नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंचायतों में उपलब्ध आधारभूत संरचना के विकास के लिए डीडीसी रेमंड केरकेट्टा ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में पंचायतों में उपलब्ध आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी हासिल की. बैठक में डीडीसी ने बताया कि आम लोगों को पंचायतों में जाति प्रमाण-पत्र से आय प्रमाण-पत्र बन सकेगा. इसके लिए जिन पंचायतों में आधारभूत संरचना उपलब्ध है. वहां पर शुरू किया जाये. जहां नहीं हैं वहां प्रखंड के निकटवर्ती पंचायतों में सुविधा उपलब्ध करायी जाये. बैठक में डीडीसी ने बताया कि ई-नागरिक सुविधा शुरू होने से आम लोगों को जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र से लेकर बिजली बिल, टेलीफोन बिल, यूआइडी कार्ड, पैन कार्ड बनाने सहित अन्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी. मौके पर डीएसइ सुरेश चंद्र घोष, सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा के अलावा कई उपस्थित थे.