स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र में दी जायेगी प्रत्येक सप्ताह आयरन की गोली

फोटो16 एसकेएल 5 – बैठक करते एसीएमओ.प्रतिनिधि, सरायकेलास्कूलों में छह से बारह वर्ष तक के बच्चे व बच्चियों को दी जाने वाली आयरन की गोली प्रत्येक सप्ताह देने को लेकर एसीएमओ डॉ श्याम कुमार झा ने सभी प्रखंड स्तरीय सभी विप्स के नोडल पदाधिकारियों संग बैठक की है. बैठक में एसीएमओ झा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

फोटो16 एसकेएल 5 – बैठक करते एसीएमओ.प्रतिनिधि, सरायकेलास्कूलों में छह से बारह वर्ष तक के बच्चे व बच्चियों को दी जाने वाली आयरन की गोली प्रत्येक सप्ताह देने को लेकर एसीएमओ डॉ श्याम कुमार झा ने सभी प्रखंड स्तरीय सभी विप्स के नोडल पदाधिकारियों संग बैठक की है. बैठक में एसीएमओ झा ने बताया कि छह से बारह वर्ष तक के बच्चों व बच्चियों को प्रत्येक सप्ताह एक-एक आयरन की गोली दी जानी है. जबकि दस से 19 वर्ष तक की बालिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र में आयरन की गोली प्रत्येक सप्ताह दी जायेगी. प्रत्येक माह आयोजित गुरु गोष्ठी में चिकित्सक जाकर शिक्षकों को आयरन की गोली दें और इसकी रिपोर्ट कार्ड प्राप्त करें. स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र में आयरन की गोली दी जा रहा है कि नहीं और गोली खाने के पश्चात बच्चों में क्या लक्षण आ रहे हैं, इसका सर्वे करने के लिए प्रखंड स्तर पर टीम का भी गठन किया गया है. टीम में एक चिकित्सक, एक पारा मेडिकल व एक एएनएम शामिल हैं. बैठक में सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version