भुरकुली गांव में हरिनाम संकीर्तन शुरू
सरायकेला. प्रखंड के भुरकुली गांव में सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन 16 फरवरी सोमवार को गंधाधिवास के साथ शुरू हो गया. 17 फरवरी को यज्ञ नाम जाप होगा. जबकि 19 फरवरी को यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ में हरिनाम जाप करने के लिए कई संकीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. जिसमें पश्चिम बंगाल के गुआडा […]
सरायकेला. प्रखंड के भुरकुली गांव में सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन 16 फरवरी सोमवार को गंधाधिवास के साथ शुरू हो गया. 17 फरवरी को यज्ञ नाम जाप होगा. जबकि 19 फरवरी को यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ में हरिनाम जाप करने के लिए कई संकीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. जिसमें पश्चिम बंगाल के गुआडा की महिला मंडली, बांकुड़ा, खालबांध, पुरूलिया के संकीर्तन मंडली के अलावा घुटियाडीह व ग्रामीण मंडली द्वारा नाम जाप किया जायेगा.