हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा खरसावां
– खरसावां में महा शिवरात्रि का त्योहार सउल्लास संपन्न17 केएसएन 1,2 : रामगढ़ शिव मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु तथा मंदिर के बाहर उमड़ी भीड़संवाददाता, खरसावां खरसावां एवं आसपास के क्षेत्रों में महा शिवरात्रि का त्योहार श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ. बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारे से मंगलवार को महा […]
– खरसावां में महा शिवरात्रि का त्योहार सउल्लास संपन्न17 केएसएन 1,2 : रामगढ़ शिव मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु तथा मंदिर के बाहर उमड़ी भीड़संवाददाता, खरसावां खरसावां एवं आसपास के क्षेत्रों में महा शिवरात्रि का त्योहार श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ. बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारे से मंगलवार को महा शिवरात्रि के अवसर पर पूरा खरसावां गूंज उठा. श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही शिवालयों पर लगी रही. दूर-दराज के क्षेत्रों से भी लोग बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे थे. खरसावां के बाजारसाही,रामगढ़, हरिभंजा, बडगांव,कुम्हारसाही, फॉरेस्ट कॉलोनी, ब्लॉक कोलोनी, आमदा, खेजुरदा, असनतलिया समेत आसपास के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी. मंदिर परिसर बम बम भोले के उद्धघोष से गुजायमान थे. रामगढ़ शिव मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का आना जाना जारी रहा. यहां भगवान भोले शंकर की पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर रखे गये पाषाण नंदी पर जला चढ़ा कर भी पूजा की गयी. मंदिरों में भक्तों ने किया भजन कीर्तनमंगलवार को भक्तों ने शिव मंदिरों में रात्रि को दीप जला कर जागरण भी किया. इस मौके पर मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. कई भक्तों ने पंचामृत से भगवान शिव शंकर का अभिषेक किया. मंदिरों में रात्रि को भी आरती उतारी गयी तथा रुद्राभिषेक किया गया.