खरसावां : रामगढ़ व दितसाही में हरि संकीर्तन शुरू

17 केएसएन 3 : रामगढ़ के संकीर्तन में स्थापित राधा-कृष्ण की प्रतिमा 17 केएसएन 4 : रामगढ़ में संकीर्तन करते कीर्तन मंडली के सदस्य संवाददाता, खरसावां खरसावां के रामगढ़ व दितसाही में महाशिवरात्रि के मौके पर हरि संकीर्तन मंगलवार से प्रारंभ हुआ. इससे पूर्व सोमवार को देर शाम गंधादिवस नामक अनुष्ठान भी आयोजित की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 6:02 PM

17 केएसएन 3 : रामगढ़ के संकीर्तन में स्थापित राधा-कृष्ण की प्रतिमा 17 केएसएन 4 : रामगढ़ में संकीर्तन करते कीर्तन मंडली के सदस्य संवाददाता, खरसावां खरसावां के रामगढ़ व दितसाही में महाशिवरात्रि के मौके पर हरि संकीर्तन मंगलवार से प्रारंभ हुआ. इससे पूर्व सोमवार को देर शाम गंधादिवस नामक अनुष्ठान भी आयोजित की गयी. संकीर्तन में दिन भर भगवान राधा-कृष्ण की रास लीला पर आधारित भजन-कीर्तन प्रस्तुत किये गये और भक्ति रस पर आधारित गीतों पर भक्त पूरे दिन गोता लगाते रहे. संकीर्तन देखने के लिए पहुंचने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. उल्लेखनीय है कि इन दोनों ही स्थानों में पिछले दो दशक से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होता आ रहा है और इसे क्षेत्र का सबसे बड़ा संकीर्तन माना जाता है.