कुचाई : मुखिया ने किया सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ
खरसावां: खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग की ओर से कुचाई के रुगुडीह गांव में सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना की शुरुआत मुखिया लखीराम मुंडा ने की. मौके पर मुखिया लखीराम मुंडा, उप मुखिया करम सिंह मुंडा, जन सेवक बासुदेव महतो, पंचायत सेवक बोनु परिहारी, रोजगार सेवक उमेश उरांव, वार्ड सदस्य पौलुस भेंगरा ने […]
खरसावां: खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग की ओर से कुचाई के रुगुडीह गांव में सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना की शुरुआत मुखिया लखीराम मुंडा ने की. मौके पर मुखिया लखीराम मुंडा, उप मुखिया करम सिंह मुंडा, जन सेवक बासुदेव महतो, पंचायत सेवक बोनु परिहारी, रोजगार सेवक उमेश उरांव, वार्ड सदस्य पौलुस भेंगरा ने 70 लोगों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया.
मौके पर मुखिया लखीराम मुंडा ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को सही ढंग से मिले. इस योजना के तहत बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारियों को प्रत्येक कार्ड पर दस रुपये में साड़ी तथा दस रुपये में धोती या लुंगी मिलेगी.