18 को प्रथम चरण बजट का होगा प्रेजेंटेशन
फोटो17एसेकेल5-बैठक करते सरायकेला. जिला समाहरणालय के सर्व शिक्षा कार्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति व शिशु पंजी सहित वार्षिक कार्य योजना के बजट निर्माण की जानकारी प्राप्त कर जमा कराया गया. जिला के सभी प्रखंड के बीपीओ व प्रखंड प्रभाग प्रभारियों का बजट निर्माण जमा लिया गया. बैठक में एडीपीओ ने बताया कि बजट को 18 […]
फोटो17एसेकेल5-बैठक करते सरायकेला. जिला समाहरणालय के सर्व शिक्षा कार्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति व शिशु पंजी सहित वार्षिक कार्य योजना के बजट निर्माण की जानकारी प्राप्त कर जमा कराया गया. जिला के सभी प्रखंड के बीपीओ व प्रखंड प्रभाग प्रभारियों का बजट निर्माण जमा लिया गया. बैठक में एडीपीओ ने बताया कि बजट को 18 फरवरी को रांची में पहले चरण का प्रेजेंटेशन किया जायेगा. बैठक में सहायक अभियंता उमेश सिन्हा के अलावे कई अन्य भी उपस्थित थे.