खरसावां के दित्यसाही में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
18केएसएन 6 : संकीर्तन में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा संवाददाता, खरसावां खरसावां के दित्यसाही में चल रही हरि नाम संकीर्तन में दूसरे दिन बुधवार को ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो शामिल हुए. यहां मंगलवार से शिवरात्रि के मौके पर संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जो शुक्रवार को संपन्न होगी. संकीर्तन में […]
18केएसएन 6 : संकीर्तन में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा संवाददाता, खरसावां खरसावां के दित्यसाही में चल रही हरि नाम संकीर्तन में दूसरे दिन बुधवार को ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो शामिल हुए. यहां मंगलवार से शिवरात्रि के मौके पर संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जो शुक्रवार को संपन्न होगी. संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन दलों द्वारा राधा कृष्ण के शास्वत प्रेम पर आधारित भजन कीर्तन प्रस्तुत की जा रही है. संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंच रहे है. संकीर्तन में राधा कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है.राधा कृष्ण का शास्वत पे्रम आज भी प्रासंगिक : साधु महतो18केएसएन 7 : संकीर्तन में शामिल होने पहुंचे विधायक साधु महतोईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि भागवान राधा कृष्ण का शास्वत प्रेम आज भी प्रासंगिक है. श्री महतो ने कहा कि फल की चिंता किये बगैर मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से मन को असीम शांति मिलती है और जन कल्याण के लिए आगे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर रामनाथ महतो, प्रदीप सिंहदेव, उदय सिंहदेव, जीतवाहन मंडल, अनिल मंडल, सांबो राउत, विजय दे, नयन नायक, पांडु प्रधान, विवेका प्रधान, सपन आचार्या समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.