इधर भोले शंकर दुल्हा बने है

– तेरी जय हो भोले नाथ- शिवरात्रि के मौके पर खरसावां में भजन संध्या का आयोजन- कलाकारों ने भजनों से ऐसा बांधा कि दर्शक झूमते रह गये18केएसएन 6 : भजन पेश करते कलाकारसंवाददाता, खरसावां महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार की रात खरसावां के बाजारसाही स्थित शिव मंदिर में बोल बम कांवरिया संघ की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:03 PM

– तेरी जय हो भोले नाथ- शिवरात्रि के मौके पर खरसावां में भजन संध्या का आयोजन- कलाकारों ने भजनों से ऐसा बांधा कि दर्शक झूमते रह गये18केएसएन 6 : भजन पेश करते कलाकारसंवाददाता, खरसावां महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार की रात खरसावां के बाजारसाही स्थित शिव मंदिर में बोल बम कांवरिया संघ की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में जमशेदपुर के सरदार सेवा सिंह, पूजा तिवारी, मान सिंह के साथ-साथ स्थानीय कलाकार पृथ्वीराज सिंहदेव व सीतम दास ने भी भजन प्रस्तुत किये. कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर रात तक झूमते रहे. सरदार सेवा सिंह ने भजन संध्या की शुरुआत हीरे मोती मैं ना चाहु, मैं तो चाहु संगम तेरा… से की. इसके पश्चात उन्होंने जागते रहते है बाबा नैन मेरे, तेरी जय हो भोले नाथ, जिधर देखु तेरा दिदार हो जाये, इधर भोले शंकर दूल्हा बने है आदि भजन पेश किये. स्थानीय कलाकार पृथ्वीराज सिंहदेव ने बम बम हरे हरे भजन पेश कर लोगों का मन मोहा. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार तपन दे, विक्की दास, सीतम दास, समेत कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तूती दी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंटू नंद, शिवो नायक, कमल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रघु पति, सपन राउत समेत अन्य सदस्यों ने भूमिका निभायी. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी भजन संध्या में शामिल होने के लिये पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version