सुरताडीह में राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन 20 से
सरायकेला. प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत के सुरताडीह में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन 20 फरवरी शुक्रवार से 23 फरवरी तक आयोजित होगी. हरिनाम संकीर्तन में झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल के संकीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. संकीर्तन 19 फरवरी को गंधादिवास के साथ शुरू होगी. 20 फरवरी को यज्ञ आरंभ के साथ नाम […]
सरायकेला. प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत के सुरताडीह में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन 20 फरवरी शुक्रवार से 23 फरवरी तक आयोजित होगी. हरिनाम संकीर्तन में झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल के संकीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. संकीर्तन 19 फरवरी को गंधादिवास के साथ शुरू होगी. 20 फरवरी को यज्ञ आरंभ के साथ नाम जाप शुरू होगा और 23 फरवरी को कुंज भंग के साथ समापन होगी. संकीर्तन में नाम जाप करने के लिए पश्चिम बंगाल झालदा कोटशिला के रजनी दास एंड टीम, पुरूलिया आडाहासा के अवनी दास एंड टीम,पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिला के राधागोविंद महिला संप्रदाय मदन मोहनपुर, मेदनीपुर के लीली संकीर्तन संप्रदाय गुडि़या रानी एंड टीम, पुरूलिया शालबनी के बादल महतो एंड टीम व झारखंड के घाटशिला ईचागढ़ गांव के निर्मल गोप एंड टीम को आमंत्रित किया गया है.