अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौतफोटो 18 जीएमएच 1(घटनास्थल), 2(फाइल फोटो पत्थर सिंह बानरा), 3 (शव देख रोती बेटी) व 4 (मृतक की पत्नी)गम्हरिया. मिरूडीह जंगल फाटक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार पत्थर सिंह बानरा (40 वर्ष) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मूलरुप से खरसांवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:04 PM

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौतफोटो 18 जीएमएच 1(घटनास्थल), 2(फाइल फोटो पत्थर सिंह बानरा), 3 (शव देख रोती बेटी) व 4 (मृतक की पत्नी)गम्हरिया. मिरूडीह जंगल फाटक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार पत्थर सिंह बानरा (40 वर्ष) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मूलरुप से खरसांवा के शिमला गांव का रहने वाला है, जो पिछले 12 वर्षों से बास्को नगर बस्ती में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था. घटना की सूचना पाकर पहुंची आदित्यपुर व आरआइटी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेज दिया है. घटना मंगलवार रात की है. बुधवार सुबह लोगों को घटना की सूचना मिली.रिश्तेदार के घर से लौट रहा था पत्थरमृतक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को पत्थर साइकिल से मिरूडीह स्थित रिश्तेदार के घर गया हुआ था. संभवत: रात को वापस लौटने के क्रम में फाटक के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.बस्तीवासियों ने किया शव उठाने का विरोधघटना की सूचना पाकर जब आरआइटी पुलिस मौके पर पहुंची तो बस्तीवासियों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटनास्थल से शव को उठाने से इंकार कर दिया. लोगों का विरोध को देखते हुए पुलिस वापस लौट गयी. इसके बाद आदित्यपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. कुछ देर बाद पुन: आरआइटी पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शव को उठा लिया गया.पत्थर ही करता था परिवार का भरण पोषणपरिजनों ने बताया कि पत्थर के भरोसे ही उनका परिवार चलता था. उसका एक पुत्र व दो पुत्री है. सभी अभी छोटे है. घटना के बाद पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version