खरसावां : दिनभर डूबा रहा सोना नदी का पुल

खरसावां : मंगलवार की रात खरसावां–कुचाई में हुई झमाझम बारिश के बाद खरसावां में सोना नदी का जलस्तर बढ़ गया. खरसावां हरिभंजा मार्ग पर हाइस्कूल घाट पुल के ऊपर से सोना नदी का पानी दिन के करीब 11 बजे से देर शाम तक बहता रहा. इससे हरिभंजा, रिडींग व बिटापुर पंचायत के तीन दर्जन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 1:15 AM

खरसावां : मंगलवार की रात खरसावांकुचाई में हुई झमाझम बारिश के बाद खरसावां में सोना नदी का जलस्तर बढ़ गया. खरसावां हरिभंजा मार्ग पर हाइस्कूल घाट पुल के ऊपर से सोना नदी का पानी दिन के करीब 11 बजे से देर शाम तक बहता रहा.

इससे हरिभंजा, रिडींग बिटापुर पंचायत के तीन दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोग जहां जान जोखिम में डाल कर पुल के ऊपर बहते पानी के बीच नदी पार किये, जबकि काफी लोग रास्त बदल कर खरसावां पहुंचे.

सोना नदी में बढ़ा जल स्तर का असर संजय नदी पर भी देखने को मिला. यहां भी अन्य दिनों के अपेक्षा जल स्तर बढ़ा हुआ था. इधर मंगलवार को देर रात हुई बारिश के बाद किसानों में खुशी है. कृषि कार्य भी जोर पकड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version