अनुकंपा समिति कि बैठक में12 का आवेदन स्वीकृत
फोटो19एसकेएल-4-बैठक करते डीसीप्रतिनिधि, सरायकेलाजिला समाहरणालय उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति कि बैठक हुई. बैठक में कूल 38 आवेदन आये, जिसमें से 12 को स्वीकृत किया गया. बैठक में जिन ग्रेड में आवेदन स्वीकृत किया गया, उनमें चार लिपिक, पांच अनुसेवी व तीन अन्य हैं. बाकी बचे 26 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. […]
फोटो19एसकेएल-4-बैठक करते डीसीप्रतिनिधि, सरायकेलाजिला समाहरणालय उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति कि बैठक हुई. बैठक में कूल 38 आवेदन आये, जिसमें से 12 को स्वीकृत किया गया. बैठक में जिन ग्रेड में आवेदन स्वीकृत किया गया, उनमें चार लिपिक, पांच अनुसेवी व तीन अन्य हैं. बाकी बचे 26 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. बैठक में जिन आवेदन को अस्वीकृत किया गया, उनमें से आवेदक टंकक का कोर्स नहीं किये जाने व त्रुटि रहने के कराण अस्वीकृत किया गया. बैठक में एसडीओ संजीव कुमार बेसरा, एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू, डीइओ हरिशंकर राम, डीएसइ सुरेश चंद्र घोष के अलावा कई उपस्थित थे.