गोठानपदा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
20 केएसएन 8 : प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते दशरथ गागराईप्रतिनिधि, बड़ाबांबो सत्यम शिवम सुंदरम समिति की ओर से बड़ाबांबो के गोठानपदा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण विधायक दशरथ गागराई व मुखिया मांगीलाल पुरती ने की. इस अवसर पर विधायक दशरथ […]
20 केएसएन 8 : प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते दशरथ गागराईप्रतिनिधि, बड़ाबांबो सत्यम शिवम सुंदरम समिति की ओर से बड़ाबांबो के गोठानपदा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण विधायक दशरथ गागराई व मुखिया मांगीलाल पुरती ने की. इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने हर वर्ष इस खेल का आयोजन करने तथा खेल के आयोजन को बढ़ावा देने पर बल दिया. प्रतियोगिता में मुख्य रुप से साइकिल रेस, दौड़, सुई धागा रेस, बच्चियों की दौड़, बैलून फोड़, रस्सी खींच दौड़, महिलाओं का म्यूजिकल चेयर, सामान्य ज्ञान व हंडी फोड़ का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रुप से अभिमन्यु नायक, सत्य प्रकाश महतो, सुशील तांती, पप्पू महतो, शंकर नायक, राजा प्रामाणिक, कार्तिक महतो, रामदास नायक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.