मैट्रिक में120 व इंटर में 133 रहें अनुपस्थित

फोटो21एसेकेल12- केभीपीएस केंद्र में परीक्षा देते परीक्षार्थीप्रतिनिधि, सरायकेला झारखंड अधिविद्य परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई. मैट्रिक में अंगरेजी विषय की परीक्षा हुई. जिसमें से 14532 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 120 अनुपस्थित रहे. जबकि इंटर में फिलोसॉपी विषय की परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें 3141 छात्र उपस्थित रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

फोटो21एसेकेल12- केभीपीएस केंद्र में परीक्षा देते परीक्षार्थीप्रतिनिधि, सरायकेला झारखंड अधिविद्य परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई. मैट्रिक में अंगरेजी विषय की परीक्षा हुई. जिसमें से 14532 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 120 अनुपस्थित रहे. जबकि इंटर में फिलोसॉपी विषय की परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें 3141 छात्र उपस्थित रहे जबकि 133 अनुपस्थित रहें. जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने चांडिल के उवि हुमदि व ब्यॉयज मिडिल स्कूल चांडिल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की. केएस कॉलेज में शांतिपूर्वक परीक्षा जारीसरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में मैट्रिक के तीन स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. केंद्र में मैट्रिक के 895 परीक्षार्थियों में से सात अनुपस्थित रहे. इंटर में 274 परीक्षार्थियों में से दस अनुपस्थित रहे. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा ने दी.