हरिभंजा में निकाली गयी जागरुकता रैली
– पहले पढ़ाई, फिर विदाई का दिया नारा 21 केएसएन 4 : पंचायत सचिवालय में बैठक करते लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां के हरिभंजा पंचायत सचिवालय में बाल विवाह के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने को लेकर मुखिया होपना सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी की अनिता सोय, […]
– पहले पढ़ाई, फिर विदाई का दिया नारा 21 केएसएन 4 : पंचायत सचिवालय में बैठक करते लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां के हरिभंजा पंचायत सचिवालय में बाल विवाह के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने को लेकर मुखिया होपना सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी की अनिता सोय, सरोज टुडू, भारती हेंब्रम, स्कूल के प्रधान शिक्षक भरतेंदु नायक, ब्रज किशोर कुंअर, विभीषण हांसदा, धनंजय सिंहदेव, जगन्नाथ त्रिपाठी, गोवर्द्धन किशोर समेत कई अन्य लोग शामिल हुए. बैठक में मुख्य रुप से पहले पढ़ाई, फिर विदाई को लेकर गांव में जागरूकता चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक के पश्चात उपस्थित लोगों ने पूरा गांव में घूम घूम कर लोगों से अपनी बेटियों को पढ़ाने की अपील की तथा 18 साल के बाद ही बेटी की शादी करने की अपील की. रैली में शामिल लोगों ने पहले पढ़ाई, फिर विदाई का नारा दिया.