मैट्रिक परीक्षा केंद्र का उपायुक्त ने लिया जायजा

फोटो23एसेकेल2-परीक्षा का जायजा लेते उपायुक्तसरायकेला. झारखंड अधिविद्य परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक जारी है. सोमवार को उपायुक्त चंद्रशेखर ने काशी साहु महाविद्यालय व एनआर उवि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. सोमवार को मैट्रिक में साइंस विषय कि परीक्षा थी, जिसमें 14510 उपस्थित रहे और 171 अनुपस्थित रहे. वही दूसरी पाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

फोटो23एसेकेल2-परीक्षा का जायजा लेते उपायुक्तसरायकेला. झारखंड अधिविद्य परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक जारी है. सोमवार को उपायुक्त चंद्रशेखर ने काशी साहु महाविद्यालय व एनआर उवि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. सोमवार को मैट्रिक में साइंस विषय कि परीक्षा थी, जिसमें 14510 उपस्थित रहे और 171 अनुपस्थित रहे. वही दूसरी पाली में आयोजित इंटर की परीक्षा भी शांतिपूर्वक हुई. इंटर में 2654 परीक्षार्थियों में 93 अनुपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version