कुचाई के पोंडाडीह में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
/र24 केएसएन 1, 2 : शिविर में लोगों का इलाज करते चिकित्सकसंवाददाताखरसावां . कुचाई के गोमियाडीह पंचायत के पंडाडीह प्राथमिक विद्यालय परिसर में वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डॉ आदित्य एवं डॉ राजेश द्विवेदी ने शिविर में 167 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की एवं जांच के उपरांत […]
/र24 केएसएन 1, 2 : शिविर में लोगों का इलाज करते चिकित्सकसंवाददाताखरसावां . कुचाई के गोमियाडीह पंचायत के पंडाडीह प्राथमिक विद्यालय परिसर में वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डॉ आदित्य एवं डॉ राजेश द्विवेदी ने शिविर में 167 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की एवं जांच के उपरांत मरीजों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी. क्षेत्र के लोगों में मुख्य रुप से कमजोरी, दर्द, कुपोषण व मलेरिया की बीमारी मिली. शिविर में मुख्य रुप से वनवासी कल्याण केंद्र के जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, शिव बालक शर्मा, जिला संगठन मंत्री दया शंकर सिंह, घनश्याम रजवार, शंभु अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचारक महेंद्र जी, एके मंडल, सुबोध कुमार पति, गोपाल मंडल, सुरेश लोहार, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, आंगनबाड़ी सेविका मरियम टोपनो आदि उपस्थित थे.