गुमटी जलने से पचास हजार की संपति जल कर राख

सरायकेला. थाना अंतर्गत माजणाघाट पुल के समीप दुकान में बीती रात्रि आग लग जाने से दुकान में रखे सभी समान जल कर राख हो गये. दुकानदार रूपेश रजक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर वापस घर गये. अगले दिन सुबह आकर जब देखा तो दुकान में रखे लगभग पचास हजार रुपये के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:02 PM

सरायकेला. थाना अंतर्गत माजणाघाट पुल के समीप दुकान में बीती रात्रि आग लग जाने से दुकान में रखे सभी समान जल कर राख हो गये. दुकानदार रूपेश रजक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर वापस घर गये. अगले दिन सुबह आकर जब देखा तो दुकान में रखे लगभग पचास हजार रुपये के समान जल कर राख हो चुके थे. घटना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले पर थाना में सनहा दर्ज कर लिया गया है.