profilePicture

सड़क दुर्घटना में आदित्यपुर थाने का दारोघा घायल

फोटो24एसेकेल5- घायल पुलिस सरायकेला. सरायकेला के कोर्ट मोड़ में ट्रेलर की चपेट में आने से आदित्यपुर थाना के दारोघा रामकृष्ण वर्मा घायल हो गये. घटना लगभग चार बजे के आसपास की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्री वर्मा कोर्ट में गवाही देकर निकल रहे थे, कि ट्रेलर की चपेट में आ गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:02 PM

फोटो24एसेकेल5- घायल पुलिस सरायकेला. सरायकेला के कोर्ट मोड़ में ट्रेलर की चपेट में आने से आदित्यपुर थाना के दारोघा रामकृष्ण वर्मा घायल हो गये. घटना लगभग चार बजे के आसपास की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्री वर्मा कोर्ट में गवाही देकर निकल रहे थे, कि ट्रेलर की चपेट में आ गये. जिससे उनके शरीर में कई जगहों पर चोट लगी है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां वे खतरे से बहार है.

Next Article

Exit mobile version