profilePicture

टाटा मैजिक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, यात्री बाल- बाल बचे

/रफोटो24एसेकेल-8-दुर्घटना ग्रस्त गाड़ीसरायकेला. सरायकेला चाईबासा सड़क पर हंसाउडी के समीप टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित हो गयी. वाहन में सवार यात्री बाल-बाल बच गये. घटना लगभग पांच बजे की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वाहन जेएच05ए9110 हाथीखेंदा मंदिर से वापस लौट रहा था कि हंसाउडी के समीप अनियंत्रित हो गयी. सरायकेला : बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:04 PM

/रफोटो24एसेकेल-8-दुर्घटना ग्रस्त गाड़ीसरायकेला. सरायकेला चाईबासा सड़क पर हंसाउडी के समीप टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित हो गयी. वाहन में सवार यात्री बाल-बाल बच गये. घटना लगभग पांच बजे की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वाहन जेएच05ए9110 हाथीखेंदा मंदिर से वापस लौट रहा था कि हंसाउडी के समीप अनियंत्रित हो गयी. सरायकेला : बाइक चालक घायलसरायकेला चाईबासा मार्ग पर बैल से टकरा कर बाइक चालक सच्चीदानंद प्रधान घायल हो गये. घटना लगभग साढ़े पांच बजे के आसपास की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला के हेंसा गांव के सच्चीदानंद प्रधान बाइक से आ रहे थे कि अचानक बैल आ गयी. जिससे वे गिर गये और घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version