महालक्ष्मी की मंदिर सह प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

– मंदिर व प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू – प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा फोटो26एसेकेल3- कलश यात्रा में शामिल महिलाएंप्रतिनिधि, सरायकेला शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा समिति हाटटोला में माता लक्ष्मी की मंदिर व प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. खरकई नदी के माजणाघाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 7:03 PM

– मंदिर व प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू – प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा फोटो26एसेकेल3- कलश यात्रा में शामिल महिलाएंप्रतिनिधि, सरायकेला शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा समिति हाटटोला में माता लक्ष्मी की मंदिर व प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. खरकई नदी के माजणाघाट तट में पूजा अर्चना करने के पश्चात महिलाएं कलश लेकर मंदिर प्रांगण पहुंची जहां इसे स्थापित किया गया और पूजा अर्चना की गयी. कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. मंदिर प्रांगण में 27 फरवरी को मंदिर व प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा किया जायेगा. 28 फरवरी को नौ कुंडीय हवन यज्ञ प्रात: आठ बजे से शुरू होगा जबकि साढ़े पांच बजे से मधुर संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. तीन दिनों तक संध्या में भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है. अंतिम दिन विराट पुस्तक मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version