राजखरसावां में रेल कोच फैक्ट्री खोलने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में
खरसावां: चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां रेलवे स्टेशन में रेलवे कोच वैगन फैक्ट्री खोलने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. इस मुद्दे पर अब तक न तो कोई चरचा हुई है और न ही प्रस्ताव को पूरा कराने के लिए पहल हो रही है. कोल्हान के राजनेता भी केंद्र पर दबाव डाल […]
खरसावां: चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां रेलवे स्टेशन में रेलवे कोच वैगन फैक्ट्री खोलने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. इस मुद्दे पर अब तक न तो कोई चरचा हुई है और न ही प्रस्ताव को पूरा कराने के लिए पहल हो रही है. कोल्हान के राजनेता भी केंद्र पर दबाव डाल कर क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करने में अब तक असफल रहे है. एक तरह से कहा जाये तो कोल्हान के लोग रेल के मामले में राजनीतिक पैरोकार की कमी का दंश झेल रहे है.
वर्ष 2012 में राज्य सरकार ने केंद्रीय रेल मंत्रालय को पत्र लिख कर राजखरसावां में रेल कोच फैक्ट्री खोलने का प्रस्ताव रखा था. उस वक्त से रेलवे की ओर से अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है, परंतु राज्य सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा निश्चित रुप से दिया था. राज्य सरकार की ओर से रेलवे को इस कार्य में भू अधिग्रहण समेत हर मामले में सहयोग का भरोसा दिया गया था.
पिछले माह रेलवे के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया, तो रेल कोच फैक्ट्री खोलने की उम्मीद जगी. परंतु इस बार भी रेल बजट में इस पर कोई चरचा नहीं हुई. राजखरसावां में रेलवे कोच वैगन फैक्ट्री खोलने की स्थिति में न सिर्फ क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता.