जोरडीहा में झूमर संध्या पांच को

बड़ाबांबो . आदर्श ग्राम जोरडीहा में होली के अवसर पर पांच मार्च को झूमर संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सरायकेला के जय प्रकाश महतो व महिला कलाकारों द्वारा झूमर पेश किया जायेगा. यह जानकारी आदर्श ग्राम समिति के लखीराम महतो ने दी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 7:03 PM

बड़ाबांबो . आदर्श ग्राम जोरडीहा में होली के अवसर पर पांच मार्च को झूमर संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सरायकेला के जय प्रकाश महतो व महिला कलाकारों द्वारा झूमर पेश किया जायेगा. यह जानकारी आदर्श ग्राम समिति के लखीराम महतो ने दी.