खरसावां : 900 महिलाओं को मिला रीलिंग स्पिनिंल का प्रशिक्षण

खरसावां: कौशल विकास योजना के तहत खरसावां पायलट प्रोजेक्ट सेंटर में इस वर्ष खरसावां की नौ सौ महिलाओं को तसर कोसा से तसर सूत कताई का प्रशिक्षण दिया गया. खरसावां के आमदा स्थित आकर्षणी तसर प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को रीलिंग स्पिनिंग का प्रशिक्षण दिया गया. खरसावां की नौ सौ महिलाओं के साथ- साथ चांडिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

खरसावां: कौशल विकास योजना के तहत खरसावां पायलट प्रोजेक्ट सेंटर में इस वर्ष खरसावां की नौ सौ महिलाओं को तसर कोसा से तसर सूत कताई का प्रशिक्षण दिया गया. खरसावां के आमदा स्थित आकर्षणी तसर प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को रीलिंग स्पिनिंग का प्रशिक्षण दिया गया.

खरसावां की नौ सौ महिलाओं के साथ- साथ चांडिल के 90, हाट गम्हरिया के 60 व डेबरासाही के 30 महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के पश्चात इन महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की कवायद तेज हो गयी है. प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं विभिन्न सामान्य सुलभ केंद्रों में तसर कोसा से समृद्धि मशीन के जरिये रीलिंग स्पिनिंग का कार्य करेंगी. तसर कोसा से सुता निकाल कर पीपीसी को बेच कर स्वरोजगार प्राप्त करेंगी.

ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में समृद्धि लाने के उद्देश्य को लेकर झारक्रॉफ्ट की ओर से समृद्धि मशीन तैयार किया गया है. सोलर एनर्जी पर चलने वाली यह मशीन झारखंड के अलावा किसी दूसरे राज्य में नहीं है. प्रशिक्षण के पश्चात इस मशीन पर कार्य करने वाली महिलाएं प्रतिदिन कम से कम दो सौ ग्राम धागा तैयार कर लेती है.

Next Article

Exit mobile version