आम बजट से देश में आयेंगे अच्छे दिन : अर्जुन मुंडा
खरसावां . पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आम बजट को प्रगतिशील एवं सकारात्मक बताया. श्री मुंडा ने कहा कि बजट में सरकार की साफ सोच दिखती है कि आनेवाले दिनों में देश के अच्छे दिन आयेंगे.... 2022 तक देश में गरीबी उन्मूलन, हर गांव में बिजली और अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं को देने का लक्ष्य […]
खरसावां . पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आम बजट को प्रगतिशील एवं सकारात्मक बताया. श्री मुंडा ने कहा कि बजट में सरकार की साफ सोच दिखती है कि आनेवाले दिनों में देश के अच्छे दिन आयेंगे.
2022 तक देश में गरीबी उन्मूलन, हर गांव में बिजली और अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं को देने का लक्ष्य रखा गया है. हेल्थ इंश्योरेंस में छूट का दायरा बढ़ाये जाने से आम लोगों को लाभ मिलेगा, बजट में गरीबों एवं पिछड़ों के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा की गयी है.
इससे लोगों की जीवन गुणवता बढ़ेगी. चालू वित वर्ष में विकास दर 8 से लेकर 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जारी बयान में श्री मुंडा ने इस बजट को देश में शहरी और ग्रामीण अंतर को कम करने की कोशिश के लिए कदम उठाने के प्रयासों को सराहनीय बताया. जन-धन योजना के तहत बीमा राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये करने के साथ ही पेंशन के लिए अटल पेंशन योजना से गरीबों को लाभ मिलेगा. श्री मुंडा ने आइएसएम, धनबाद को आइआइटी का दर्जा दिये जाने का स्वागत किया है.
