मेगा लोक अदालत: पांच दिनों में 98 मामलों का हुआ निष्पादन

सरायकेला. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 98 मामलों का समझौता के तहत निष्पादन करते हुए 9620764 रुपये की वसूली की गयी. लोक अदालत में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मो कासिम उपस्थित थे.पांच दिनों तक आयोजित मेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:02 PM

सरायकेला. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 98 मामलों का समझौता के तहत निष्पादन करते हुए 9620764 रुपये की वसूली की गयी. लोक अदालत में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मो कासिम उपस्थित थे.पांच दिनों तक आयोजित मेगा लोग अदालत में टेलीफोन के 17 मामले, बैंक के तीन मामले, उत्पाद विभाग के 24 मामले, धारा 107 के तहत 23 मामले, बिजली के 10 मामले, सम्मनीय आइपीसी वाद के तीन मामले, एफएफ साइड के 17 मामले, दिवानी के एक मामलों का समझौता के तहत निष्पादन किया गया. अंतिम दिन हुआ 31 वादों का निष्पादन मेगा लोक अदालत के अंतिम दिन यानी शनिवार को 31 मामलों का समझौता के तहत निष्पादन करते हुए 43050 रुपये की वसूली की गयी. अंतिम दिन बेंच वन में सात वादों का निष्पादन करते हुए 10800 रुपये की वसूली की गयी. बेंच टू में तीन वादों का निष्पादन करते हुए 8250 रुपये की वसूली की गयी. बेंच तीन में 14 वादों का निष्पादन किया गया जबकि बेंच चार में सात वादों का निष्पादन करते हुए 24000 रुपये की वसूली की गयी. जेल अदालत में एक मामला हुआ निष्पादित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत स्थानीय जेल में आयोजित जेल अदालत में एक मामले का निष्पादन किया गया. सीजीएम न्यायालय के वाद संख्या 1203/14 में संजय सोय के मामले पर सुनवाई की गयी. मौके पर सीजीएम अनिल कुमार मिश्रा, एसडीजीएम दिनेश कुमार, डीएलएसए सचिव सुजीत कुमार सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version