स्पाईकर, सुपर इलेवन व बीसीए की टीम पहुंची सेमीफाइनल

सरायकेला. बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जा रहे चंपई कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल मैच में स्पाईकर क्लब चाईबासा, सुपर इलेवन सरायकेला व बीसीए जमशेदपुर की टीम ने अपने प्रतिद्धंदी टीम को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मैच व फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा. शनिवार को पहला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:02 PM

सरायकेला. बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जा रहे चंपई कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल मैच में स्पाईकर क्लब चाईबासा, सुपर इलेवन सरायकेला व बीसीए जमशेदपुर की टीम ने अपने प्रतिद्धंदी टीम को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मैच व फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा. शनिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच स्पाईकर क्लब चाईबासा व लिवर पुल जमशेदपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लिवर पुल जमशेदपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 80 रन बनाये. जिसे स्पाईकर कल्ब की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दूसरा मैच सुपर इलेवन सरायकेला व फाइटर क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइटर इलेवन ने 61 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी सुपर इलेवन ने आठ विकेट से मैच जीत लिया. तीसरा मैच बीसीए जमशेदपुर बनाम राहुल इलेवन सरायकेला के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल इलेवन ने 75 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीए की टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया. अंतिम दिन खेल का उदघाटन एसपी इंद्रजीत महथा करेंगे जबकि समापन समारोह में सरायकेला विधायक चंपई सोरेन शिरकत करेंगे. मौके पर लीपु, सहजाद, शंभु के अलावे अन्य उपस्थित थे.