बीएड कॉलेज में साइंस दिवस मनाया गया
बीएड कॉलेज में साइंस दिवस मनाया गयाफोटो : 1 प्रिय-16आदित्यपुर. इंस्टीच्यूट फॉर एजुकेशन बीएड कॉलेज सरायकेला में साइंस दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज मिंज, विशिष्ट अतिथि कश्यप ओझा, निदेशक आरएन मोहंती, सचिव स्वीटी सिन्हा, प्राचार्या डॉ अर्पणा कर उपस्थित थे. कार्यक्रम में अतिथियों ने साइंस की बढ़ता मांग पर […]
बीएड कॉलेज में साइंस दिवस मनाया गयाफोटो : 1 प्रिय-16आदित्यपुर. इंस्टीच्यूट फॉर एजुकेशन बीएड कॉलेज सरायकेला में साइंस दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज मिंज, विशिष्ट अतिथि कश्यप ओझा, निदेशक आरएन मोहंती, सचिव स्वीटी सिन्हा, प्राचार्या डॉ अर्पणा कर उपस्थित थे. कार्यक्रम में अतिथियों ने साइंस की बढ़ता मांग पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. साथ ही छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने द्वारा तैयार मॉडल प्रस्तुत भी किये. जिसकी सभी अतिथियों ने प्रशंसा की. अतिथियों ने मॉडल प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम की शुरुआत वेंकटरमन की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गयी. इस मौके पर छात्राओं ने होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया और सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.