खरसावां में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित
फोटो2 केएसएन 6 – गुरुगोष्ठी में उपस्थित प्रधान शिक्षक.खरसावां. खरसावां प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान शिक्षकों से बच्चों का आधार संख्या, अनियमित छात्रों की संख्या पूर्व विवरणी के साथ, स्कूल की जमीन का ब्योरा, असैनिक कार्यों की स्थिति, मध्याह्न भोजन […]
फोटो2 केएसएन 6 – गुरुगोष्ठी में उपस्थित प्रधान शिक्षक.खरसावां. खरसावां प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान शिक्षकों से बच्चों का आधार संख्या, अनियमित छात्रों की संख्या पूर्व विवरणी के साथ, स्कूल की जमीन का ब्योरा, असैनिक कार्यों की स्थिति, मध्याह्न भोजन का प्रतिवेदन तथा पोषाक के लिए एसटी व एससी छात्रों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा है. गुरु गोष्ठी से गायब रहने वाले प्रधान शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है. सभी शिक्षकों को लेसन प्लान बना कर अध्यापन का कार्य करने, मासिक एनीमिया रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने पठन पाठन का कार्य सही ढंग से करने का निर्देश दिया.