पान तांती स्वांसी कल्याण समिति का वनभोज आठ मार्च को
सरायकेला. झारखंड पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की बैठक राजनगर में विजय कुमार दास कि अध्यक्षता में हुई. बैठक में आठ मार्च को सरायकेला के खरकई नदी तट पर तिरिबिला घाट के समीप समिति का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन […]
सरायकेला. झारखंड पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की बैठक राजनगर में विजय कुमार दास कि अध्यक्षता में हुई. बैठक में आठ मार्च को सरायकेला के खरकई नदी तट पर तिरिबिला घाट के समीप समिति का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला मंत्री गणेश महाली उपस्थित रहेंगे. बैठक में वीरेंद्र दास, संजय दास, आशीष कुमार पंच, अनिल दास के अलावा कई उपस्थित थे.