profilePicture

होली में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी पुलिस की नजर

होली में शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश2केएसएन11 : बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यसंवाददाता, खरसावांशांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से छह मार्च को शांतिपूर्ण होली मनाने का निर्णय लिया गया. होली के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 7:02 PM

होली में शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश2केएसएन11 : बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यसंवाददाता, खरसावांशांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से छह मार्च को शांतिपूर्ण होली मनाने का निर्णय लिया गया. होली के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी. होली के दिन हर चौक चौराह पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. थाना परिसर में छह मार्च को होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. होली के दौरान पानी का इस्तेमाल कम करने, हानिकारक रंगों का उपयोग नहीं करने, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह जवानों की तैनाती करने का निर्णय लिया गया. शराब की दुकान होली में बंद रहेगी. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ शंकराचार्य सामड़, सीओ मां देव प्रिया, पीपीओ सुशील कुमार, थाना प्रभारी अजय प्रसाद, मुखिया मंजु बोदरा, होपना सोरेन, पातर हेंब्रम, हाजी अब्दुल गनी, खालीद खान, सुशील षाडंगी, उमेश बोदरा, योगेश मिश्रा, गोवर्द्धन राउत, नयन नायक, कविता पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version