चैत्र पर छऊ महोत्सव पांच अप्रैल से /रफोटो2एसेकएल-5-बैठक करते उपायुक्तप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला चैत्र पर्व (छऊ महोत्सव ) में देश के विभिन्न लोक कलाओं का संगम होगा. देश के विभिन्न राज्यों के लगभग एक दर्जन लोक कलाओं के कलाकार छऊ महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लेंगे. छऊ महोत्सव के आयोजन को लेकर सोमवार को राजकीय छऊ कला केंद्र में उपायुक्त चंद्रशेखर कि अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कलाकेंद्र के सचिव एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि महोत्सव में छऊ के अलावा बिहु, ओडिसी, कत्थक, मणिपुरी, कलवेलिया , गोटीपुआ समेत अन्य राज्यों के लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा, जबकि जिले के तीनों शैली छऊ सरायकेला, खरसावां मानभूम के अलावे मयुरभंज व सिंगुवा छऊ के अलावा कुड़माली झूमर कलाकारों को आमंत्रित करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि चैत्र पर्व पांच अप्रैल से शुरू होगी, जो 13 अप्रैल तक चलेगी. बैठक में एसपी इंद्रजीत महथा, मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म कुमार,डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार डीटीओ नीलम लता, बीडीओ पूनम अनामिका नाग, अधिवक्ता विश्वनाथ रथ, निदेशक तपन पटनायक डीइओ हरिशंकर राम के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
चैत्र पर्व पर दिखेगा देश विभिन्न की लोक कलाओं का संगम
चैत्र पर छऊ महोत्सव पांच अप्रैल से /रफोटो2एसेकएल-5-बैठक करते उपायुक्तप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला चैत्र पर्व (छऊ महोत्सव ) में देश के विभिन्न लोक कलाओं का संगम होगा. देश के विभिन्न राज्यों के लगभग एक दर्जन लोक कलाओं के कलाकार छऊ महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लेंगे. छऊ महोत्सव के आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement