खरसावां के जारकाटोला में भगवान शिव की हुई प्राण प्रतिष्ठा

खरसावां: खरसावां के जारकाटोला में भगवान शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. 27 फरवरी से दो मार्च तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मंदिर में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा काशी से ला कर स्थापित की गयी. बोकारो से आये पुरोहित चंद्र किशोर पांडेय, रुद्र किशोर पांडेय, प्रभंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:02 PM

खरसावां: खरसावां के जारकाटोला में भगवान शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. 27 फरवरी से दो मार्च तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मंदिर में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा काशी से ला कर स्थापित की गयी. बोकारो से आये पुरोहित चंद्र किशोर पांडेय, रुद्र किशोर पांडेय, प्रभंजन पांडेय, प्राशु पांडेय व प्रभात पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया. इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए. मौके यज्ञ कुंडा बना कर छह दिनों तक लगातार यज्ञ कुंड में लगातार यज्ञ किया गया. सोमवार को यज्ञ शाला में पूर्णाहूति दी गयी. शाम के वक्त भगवान शिव महिमा को लेकर सत्संग का आयोजन किया गया.

सत्संग के रहस्य को समझाने के साथ साथ शिव आराधना से होने वाले लाभ को बताया गया. गांव में 108 पुरुष व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर भगवान शिव का अभिषेक किया. भगवान का नगर भ्रमण कराया गया. छह दिनों तक चली धार्मिक अनुष्ठान का समापन सोमवार को मंदिर की प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुई. इस दौरान गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा.

Next Article

Exit mobile version