क्षेत्र में बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था

बीएसआइएल वर्कर्स यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग, कहा चांडिल : चांडिल के हुमिद स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड की मान्यता प्राप्त वर्कर्स यूनियन ने अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा. यूनियन के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह सरदार और सचिव योगेश्वर बेसरा के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 4:20 AM

बीएसआइएल वर्कर्स यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग, कहा

चांडिल : चांडिल के हुमिद स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड की मान्यता प्राप्त वर्कर्स यूनियन ने अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा.

यूनियन के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह सरदार और सचिव योगेश्वर बेसरा के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि नौ अगस्त की मध्य रात्रि को कंपनी प्रबंधन ने कोल लिंकेज नहीं होने की बात कह कर कंपनी को सट डाउन करने का नोटिस साटा और इसके साथ ही कामगारों को अन्यत्र रोजगार की तलाश करने की भी बात कही.

पत्र में कहा गया है कि हजारों लोगों को रोजगार बंद हो जाने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है. इस मामले में तत्काल प्रशासनिक हस्तक्षेप करते हुए मजदूरों के मांगों पर गंभीरता पूर्वक निदान करने की आवश्यकता है. यूनियन ने पत्र में कहा है कि कंपनी में कोई ऐसा पदाधिकारी नहीं है, जिससे वार्ता की जा सके.

यूनियन ने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सांसद, विधायक, जिला परिषद, सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो, भाजपा नेता साधु चरण महतो, डीएलसी जमशेदपुर, थाना प्रभारी चांडिल, कंपनी प्रबंधक समेत अन्य अन्य पदाधिकारियों को भी भेजा है.

Next Article

Exit mobile version