छोटाबांबो में निकाली गयी जागरूकता रैली
बड़ाबांबो. जोरडीहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छोटाबांबो के छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने को लेकर गांव में रैली निकाली. रैली में स्कूल के प्रधान शिक्षक लोक नारायण हेंब्रम, सहायक शिक्षक प्रमोद महतो, परेश महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के यशवंत महतो, मंजु देवी समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए. पहले […]
बड़ाबांबो. जोरडीहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छोटाबांबो के छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने को लेकर गांव में रैली निकाली. रैली में स्कूल के प्रधान शिक्षक लोक नारायण हेंब्रम, सहायक शिक्षक प्रमोद महतो, परेश महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के यशवंत महतो, मंजु देवी समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए. पहले पढ़ाई, फिर विदाई को लेकर भी गांव के लोगों को जागरूक किया गया. शिक्षकों ने पूरे गांव में घुम-घुम कर लोगों से अपनी बेटियों को पढ़ाने की अपील की तथा 18 साल के बाद ही बेटी की शादी करने की अपील की. रैली में शामिल लोगों ने पहले पढ़ाई, फिर विदाई का नारा भी दिया.