कुचाई : होली में हुडदंगियों पर होगी पुलिस की नजर
खरसावां: होली को लेकर कुचाई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ साइमन मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से शांतिपूर्ण रुप से होली मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के दौरान हुडदंग मचाने व शरारत करने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. सभी […]
खरसावां: होली को लेकर कुचाई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ साइमन मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से शांतिपूर्ण रुप से होली मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के दौरान हुडदंग मचाने व शरारत करने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
सभी चौक चौराहों पर गश्ती की जायेगी. होली के दिन हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. होली के दिन शराब की दुकान बंद रखने का निर्देश भी दिया गया. होली के दौरान पानी का इस्तेमाल कम करने व हानिकारक रंगों का उपयोग नहीं करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रुप से बीडीओ साइमन मरांडी, सीओ प्रभात भूषण सिंह, थाना प्रभारी वीर कुमार, एएसआइ जैतून मिंज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डॉ आरपी सिंह, मुखिया भीम सेन गागराई, अशोक महतो, मधु दास, गुलाब सोय, सत्येंद्र सिंह मुंडा, रामकृष्ण भोल, सुरेंद्र गोस्वामी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.