खरसावां : सड़क दुर्घटना में युवक का पैर टूटा
– बाइक सवार को रौंद कर हाइवा फरार- अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज3 केएसएन 4 : गंभीर रुप से घायल वृंदावन सिंह मुंडा से बयान लेने पहुंची पुलिससंवाददाता, खरसावां सरायकेला- खरसावां मार्ग पर कीता के पास मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल […]
– बाइक सवार को रौंद कर हाइवा फरार- अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज3 केएसएन 4 : गंभीर रुप से घायल वृंदावन सिंह मुंडा से बयान लेने पहुंची पुलिससंवाददाता, खरसावां सरायकेला- खरसावां मार्ग पर कीता के पास मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. जबकि बाइक पर बैठी युवती को हल्की चोट लगी है. जानकारी के अनुसार बारुहातु, कुचाई के वृंदावन सिंह मुंडा अपनी भांजी अनिता सिंह मुंडा (पिता पानो बाबू सिंह मुंडा, गांव डाकोम, कुकडू) को बाइक पर इंटर की परीक्षा दिलाने सरायकेला ले जा रहे थे. दोपहर करीब एक बजे पीछे से आ रही रही हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को रौंद कर फरार हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में वृंदावन सिंह मुंडा गंभीर रुप से घायल हो गये तथा उनका एक पैर टूट गया है. बाद में स्थानीय लोगों ने वृंदावन को खरसावां के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वृंदावन को ठोकर मारने वाली हाइवा ट्रक की पहचान नहीं हो सकी है. खरसावां थाना के सहायक अवर निरीक्षण नरसिंह मुंडा ने वृंदावन के बयान पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
