सिल्क में दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
सिल्क पार्क के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत : एटी मिश्रा3 केएसएन 10 : एटी मिश्राखरसावां . खरसावां में अगले वित्तीय वर्ष में सिल्क पार्क का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को विस में बजट पेश करते हुए यह घोषणा की. इसके लिए खरसावां के मुरुमडीह गांव के पास स्थल का […]
सिल्क पार्क के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत : एटी मिश्रा3 केएसएन 10 : एटी मिश्राखरसावां . खरसावां में अगले वित्तीय वर्ष में सिल्क पार्क का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को विस में बजट पेश करते हुए यह घोषणा की. इसके लिए खरसावां के मुरुमडीह गांव के पास स्थल का चयन कर चाहारदिवारी कार्य शुरू कर दिया गया है. उक्त योजना का शिलान्यास 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए झारक्रॉफ्ट के प्रबंध निदेशक सह उद्योग विभाग के विशेष सचिव एटी मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि सिल्क पार्क में एक ही स्थान पर सिल्क से संबंधित सभी कार्य संपादित होंगे. उन्होंने बताया कि सिल्क पार्क के बन जाने से क्षेत्र के करीब दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल इसके लिए राज्य सरकार ने 50 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है. पूरे प्रोजेक्ट पर करीब एक करोड़ की राशि खर्च होगी.