खरसावां के गोंदपुर में सरहुल महोत्सव संपन्न
/र3 केएसएन 6,7 : सरहुल महोत्सव में नृत्य करती महिलाएं खरसावां. खरसावां के गोंदपुर गांव में तीन दिवसीय सरहुल महोत्सव संपन्न हो गया. सरहुल महोत्सव में पहुंचे लोगों ने कान पर साल का फुल लगा कर पूजा अर्चना की. प्रकृति के इस पर्व में लोगों ने पारंपरिक परिधान के साथ मांदर की थाप पर जम […]
/र3 केएसएन 6,7 : सरहुल महोत्सव में नृत्य करती महिलाएं खरसावां. खरसावां के गोंदपुर गांव में तीन दिवसीय सरहुल महोत्सव संपन्न हो गया. सरहुल महोत्सव में पहुंचे लोगों ने कान पर साल का फुल लगा कर पूजा अर्चना की. प्रकृति के इस पर्व में लोगों ने पारंपरिक परिधान के साथ मांदर की थाप पर जम कर नृत्य किया. सरहुल महोत्सव के समापन समारोह में लोगों ने प्रकृति के साथ-साथ अपनी परंपरा व संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प लिया.