होली में पानी व बिजली निबार्ध रूप से करें आपूर्ति
/रफोटो3एसेकेल4व5-बैठक में उपस्थित बीडीओ, इंस्पेक्टर थाना प्रभारी व उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, सरायकेला होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में होली का त्योहार शांति पूर्वक और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक मुख्य रूप से बीडीओ पूनम अनामिका […]
/रफोटो3एसेकेल4व5-बैठक में उपस्थित बीडीओ, इंस्पेक्टर थाना प्रभारी व उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, सरायकेला होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में होली का त्योहार शांति पूर्वक और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक मुख्य रूप से बीडीओ पूनम अनामिका नाग व इंस्पेक्टर द्विवेदी कनक भूषण उपस्थित थे. बैठक में होली के दिन शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने व बिजली निर्बाध रूप से आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति के सदस्य निर्मल आचार्य ने बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बातें कही. जिस पर उपस्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता को होली पर तीन बार पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया. पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष जलेश कवि ने साफ सफाई की बातें कही. जिस पर नगर पंचायत को साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वनाथ रथ,एसआइ अविनाश कुमार,जलेश कवि, मनोज चौधरी,राजा सिंहदेव,गणेश गागराई, शंभु अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, हरमोहन दास,सुंदर मुखी,निर्मल आचार्य,सुमित चौधरी, मिलु सरदार, कार्तिक परिच्छा, दिलीप आचार्य व अन्य उपस्थित थे.