सड़क दुर्घटना में घायल पुलिस जवान की मौत
/रफोटो4एसेकल3- मृतक की पत्नी से जानकारी प्राप्त करते पुलिस अधिकारीसरायकेला. परीक्षा ड्यूटी समाप्त कर वापस लौट रहे पुलिस के जवान विलिमय तिर्की को चांडिल के मानीकुई पुल के समीप मंगलवार को टेंपो ने ठोकर मार दी. बाद में इलाज के दौरान घायल जवान की मौत हो गयी. बुधवार को सरायकेला पुलिस लाइन में एसपी इंद्रजीत […]
/रफोटो4एसेकल3- मृतक की पत्नी से जानकारी प्राप्त करते पुलिस अधिकारीसरायकेला. परीक्षा ड्यूटी समाप्त कर वापस लौट रहे पुलिस के जवान विलिमय तिर्की को चांडिल के मानीकुई पुल के समीप मंगलवार को टेंपो ने ठोकर मार दी. बाद में इलाज के दौरान घायल जवान की मौत हो गयी. बुधवार को सरायकेला पुलिस लाइन में एसपी इंद्रजीत महथा, एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी सत्यनारायण रजक व एसडीपीओ नरेश कुमार द्वारा मृतक जवान विलिमय तिर्की को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर एसपी द्वारा मृतक की पत्नी मरियम तिर्की को पुलिस वेलफेयर फंड से पांच हजार व पुलिस यूनियन फंड से चार हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान की गयी. मृतक जवान गुमला जिला के इटकी थाना के सिमरा गांव का रहने वाला था. गौरतलब है कि मृतक तिर्की परीक्षा ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहा था. जैसे ही मानीकुई पुल के पास पहुंचा कि टेंपो ने ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के पश्चात उसे इलाज हेतु सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. श्रद्धांजलि देने के पश्चात पुलिस एसोसिएशन द्वारा जवान के शव को उसके पैतृक गांव गुमला भेज दिया गया. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मानकी बांकिरा के अलावे अन्य उपस्थित थे.