69 शराब दुकानों की बंदोबस्ती हेतु प्राप्त हुए 2189 आवेदन
सरायकेला. जिला में अगले वर्ष 2015-16 के लिए बंदोबस्ती किये जाने वाले शराब दुकानों के लिए कुल 2189 आवेदन आये हैं.जबकि लॉटरी फीस के रूप में तीन करोड़ छत्तीस लाख छह हजार की राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिला में देशी, […]
सरायकेला. जिला में अगले वर्ष 2015-16 के लिए बंदोबस्ती किये जाने वाले शराब दुकानों के लिए कुल 2189 आवेदन आये हैं.जबकि लॉटरी फीस के रूप में तीन करोड़ छत्तीस लाख छह हजार की राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिला में देशी, विदेशी व मसालेदार की 69 दुकानें हैं. इन दुकानों का लॉटरी के माध्यम से बंदोबस्ती किया जाना है. इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि विभाग द्वारा तीन मार्च रखी गयी थी. बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए कुल 2189 आवेदन प्राप्त हुए हैं.जिनका नौ मार्च को लॉटरी के माध्यम से बंदोबस्ती किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शराब की बंदोबस्ती हेतु 27 ग्रुप बनाया गया है.