मध्याह्न भोजन में अनियमितता होने पर होगी कार्रवाई: बीइइओ
फोटो4एसेकेल1व2-उपस्थित बीपीओ व उपस्थित शिक्षकसरायकेला. प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों कि गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. गोष्ठी में स्कूल में शैक्षणिक स्थिति,असैनिक कार्य, मध्याह्न भोजन योजना, बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा करते हुए स्कूलों में साफ- सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश […]
फोटो4एसेकेल1व2-उपस्थित बीपीओ व उपस्थित शिक्षकसरायकेला. प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों कि गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. गोष्ठी में स्कूल में शैक्षणिक स्थिति,असैनिक कार्य, मध्याह्न भोजन योजना, बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा करते हुए स्कूलों में साफ- सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में कहा गया कि मध्याह्न भोजन में किसी प्रकार कि अनियमितता बर्दाशत नहीं की जायेगी और स्कूल में किसी भी हाल में मध्याह्न भोजन बंद नहीं हों. मध्याह्न भोजन के निर्माण में स्वच्छता व गुणवत्ता का पुरा ख्याल रखा जाये अन्यथा कार्रवाई होगी. गोष्ठी में कहा गया है कि जिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का मीनू नहीं लिखा गया है, उसका अविलंब मीनू लिख कर कार्यालय को सूचित करें. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु पाठ टीका के अनुसार शिक्षण कार्य करें. सभी विद्यालय में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.