सरायकेला. राजनगर प्रखंड को सीधे औद्योगिक नगरी से जोड़ने के लिए बनायी जा रही सड़क में राजनगर अंचल से 12 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. इसके लिए प्रस्ताव विभाग द्वारा तैयार कर ली गयी है. राजनगर के गोविंदपुर से सीधे गम्हरिया तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कुल 26 किमी तक किया जायेगा. सड़क निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग द्वारा विगत वर्ष ही इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कर दिया गया है. सड़क के चौड़ीकरण हेतु रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. रैयती जमीन का अधिग्रहण नहीं होने के कारण सड़क का निर्माण कार्य धीमी प्रगति से चल रहा है. सड़क के निर्माण हेतु रैयती जमीन के अधिग्रहण हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भू अर्जन को दिया गया है, ताकि जमीन का अधिग्रहण किया जा सके.किस गांव से कितने एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहणनयासाही: 0.21600 एकड़भरतपुर:2.06384 एकड़गेंगेरूली: 0.34875 एकड़छोटाखिरी: 2.43968 एकड़बडाखीरी: 0.61604 एकड़बालजोड़ी: 0.50300 एकड़गोपीनाथपुर: 1.91700 एकड़कमलपुर : 0.57476 एकड़शोभापुर: 1.07650 एकड़गोविंदपुर: 1.38285 एकड़डांडु : 1.84530 एकड़सड़क चौड़ीकरण हेतु जमीन अधिग्रहण के लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है. इसके लिए विभाग द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. संदीप कुमार दोराईबुरू एडीसी सरायकेला खरसावां
BREAKING NEWS
Advertisement
गोविंदपुर गम्हरिया सड़क में राजनगर अंचल से 12 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
सरायकेला. राजनगर प्रखंड को सीधे औद्योगिक नगरी से जोड़ने के लिए बनायी जा रही सड़क में राजनगर अंचल से 12 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. इसके लिए प्रस्ताव विभाग द्वारा तैयार कर ली गयी है. राजनगर के गोविंदपुर से सीधे गम्हरिया तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कुल 26 किमी तक किया जायेगा. सड़क निर्माण हेतु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement