विधायक ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास
– क्षेत्र के विकास को लेकर वे तन-मन से लगे हुए है : विधायक /र8 केएसएन 6 : शिलान्यास करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के आकर्षणी मंदिर परिसर में विधायक फंड से बनने वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने 12.75 लाख की लागत से आकर्षणी मंदिर परिसर में […]
– क्षेत्र के विकास को लेकर वे तन-मन से लगे हुए है : विधायक /र8 केएसएन 6 : शिलान्यास करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के आकर्षणी मंदिर परिसर में विधायक फंड से बनने वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने 12.75 लाख की लागत से आकर्षणी मंदिर परिसर में बनने वाली विवाह मंडप का शिलान्यास किया. इसके पश्चात प्रखंड के पंचायतों के लिए एक योजना का ऑन लाइन शिलान्यास भी किया. मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर वे तन-मन से लगे हुए है. क्षेत्र की समस्याओं को विस में उठायेंगे. इसके लिए उन्होंने जनता से समस्याओं को अवगत कराने की अपील की है. मौके पर मुख्य रुप से मुखिया सविता मुंडारी, उप मुखिया प्रभा मंडल, पंचायत समिति सदस्य सुनीता मंडल, पातर हेंब्रम, रामजी सिंहदेव, मांगीलाल महतो, लाल सिंह बोईपाई, ललन तिवारी, राजेंद्र केसरी, शैलेस साहू, मो कयुम समेत अन्य मौजूद थे.