खलिहान में लगी आग, पुआल जल कर स्वाहा
8 केएसएन 7 : आग लगने से जल कर राख हुई पुआल बड़ाबांबो. बड़ाबांबो के सागर महतो के खलिहान में रखे पुआल गोदाम में आग लगने से सारे पुआल जल कर राख हो गये है. जानकारी के अनुसार बड़ाबांबो के सागर महतो के खलिहान में करीब 50 हजार रुपये का पुआल रखा हुआ था. इसमें […]
8 केएसएन 7 : आग लगने से जल कर राख हुई पुआल बड़ाबांबो. बड़ाबांबो के सागर महतो के खलिहान में रखे पुआल गोदाम में आग लगने से सारे पुआल जल कर राख हो गये है. जानकारी के अनुसार बड़ाबांबो के सागर महतो के खलिहान में करीब 50 हजार रुपये का पुआल रखा हुआ था. इसमें किसी तरह से आग लग गयी. कोशिश के बावजूद भी पुआल में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पीडि़त परिवार ने खरसावां अंचल अधिकारी से आपदा प्रबंधन कोष से सहयोग की गुहार लगायी है.